राजधानी का वातावरण प्रतिदिन हो रहा है परिवर्तित
नई दिल्ली। राजधानी का वातावरण प्रतिदिन परिवर्तित हो रहा है। मौसमी दशाओं को देखते हुए बृहस्पतिवार को आशंका जताई जा रही थी कि शुक्रवार से हवा फिर से खराब श्रेणी में चली जाएगी, लेकिन हुआ इसके विपरीत। बीते 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 29 अंक लुढ़ककर 170 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले यह 199 था। वहीं बुधवार को हवा खराब श्रेणी में थी। उम्मीद है कि अगले दो दिन हवा औसत श्रेणी में बनी रहेगी। सफर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की 894 घटनाएं दर्ज हुई हैं। इससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 कण की प्रदूषण में चार फीसदी हिस्सेदारी रही। राजस्थान से आने वाली हवा दिल्ली की हवा में पीएम10 की हिस्सेदारी बढ़ा रही है। साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रदूषण हवा को बिगाड़ने का कारण बन रहा है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम10 का स्तर 161 व पीएम2.5 का स्तर 61 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 183, गाजियाबाद 236, ग्रेटर नोएडा 172, गुुरुग्राम 164 व नोएडा का 192 रहा। इस साल में अब तक सिर्फ एक बार ही सोमवार को हवा 46 एक्यूआई के साथ हवा स्वच्छ श्रेणी में दर्ज की गई थी।