नई दिल्ली। सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कर ली गई हैं। अब छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। देश के करीब सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परिणाम की घोषणा कर दी है।
सीबीएसई के छात्र भी अब अपने परिणाम को जल्द से जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से 24 मई, 2022 तक किया था। वहीं, कक्षा बारहवीं की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक किया गया था।
कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में किया था। अनुमान के मुताबिक देशभर के हजारों केंद्रों पर करीब 35 लाख छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था।
CBSE की ओर से परिणाम जारी करने को लेकर अब तक किसी भी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, रिपोर्ट के अनुसार दसवीं के परिणाम जून के आखिर और 12वीं के परिणाम जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड की ओर से दसवीं के कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।