नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है सरकार जल्द ही उनकी सैलरी में बड़े इजाफे का एलान कर सकती है। इसके तहत संभावना है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ ही उनके आवास भत्ते में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे 30 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है। इस संबंध में जारी रिपोर्ट की मानें तो अभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी श्रेणियों के हिसाब से 9 फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी की दर से एचआरए मिलता है।
उम्मीद की जा रही है कि एचआरए में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके बाद श्रेणियों के हिसाब से एचआरए की दरें 10 फीसदी, 20 फीसदी और 30 फीसदी हो जाएंगी। यानी केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम एचआरए 10 फीसदी हो जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार एचआरए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार एचआरए के स्लैब को 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी के बजाय घटाकर 24 से 8 फीसदी के बीच कर दिया गया था।
इस दौरान आयोग ने कहा था कि इसमें बढ़ोत्तरी दो चरणों में की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक हाउस रेंट अलाउंस के अगले रिवीजन में एचआरए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। एचआरए को मौजूदा 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा। हालांकि यह तभी होगा, जब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 50 फीसदी को पार कर जाएगी। डीओपीटी के मेमोरेंडम के मुताबिक अगर डीए 50 फीसदी को पार करता है तो एचआरए 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा।