चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने दिवाली के अवसर पर लोगों को बड़ी राहत दी है। चार नवंबर की मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल पर सात रुपये वैट कम कर दिया है। केद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के उत्पाद और कराधान विभाग ने आज जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर वैट प्रतिशत 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत कर दिया है। वहीं डीजल पर वैट 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया है। उधर, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कमी का एलान करने के बाद कई राज्यों ने इसके दाम घटाने का एलान करना शुरू कर दिया है। बिहार, असम और त्रिपुरा सरकार ने भी वैट में कमी का एलान करके आम आदमी को राहत दी है। वहीं हिमाचल सरकार ने भी कहा है कि वह जल्द ही वैट कम करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगी।