चेन्नई में बारिश को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट
चेन्नई। चेन्नई में शनिवार से शुरू हुई बारिश से लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिस कारण यहां 11 नवंबर तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश के खतरे को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने चेन्नई में रेड अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर इससे पहले 2015 में आई बाढ़ के समय इतनी बारिश देखी गई थी। दरअसल चेन्नई में शनिवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही, जिसके बाद यहां रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। राज्य में बारिश के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।