चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी मंदिर में श्रद्धालु ने दान किया चांदी का लैपटॉप
राजस्थान। मंदिरों में चढ़ावा चढ़ाने का चलन तो काफी आम है और लंबे समय से चला आ रहा है। लेकिन, ये खास तब बन जाता है, जब श्रद्धालु कुछ ऐसा करें जैसा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर में हुआ। यहां के सांवलिया जी सेठ मंदिर में एक श्रद्दालु ने लैपटॉप चढ़ाया है और लैपटॉप भी कोई आम नहीं बल्कि चांदी का बना हुआ है। यह मंदिर मेवाड़ का कृष्णधाम के नाम से मशहूर है। यहां पहले भी भक्त अलग-अलग तरह के चढ़ावे चढ़ाते रहे हैं। इस खबर में हम जिनकी बात कर रहे हैं वह हैं टोंक के रहने वाले पी सिंह। सिंह ने जो लैपटॉप चढ़ाया है उसे बनाने में 294 ग्राम चांदी का उपयोग किया गया है। हालांकि पी सिंह ने अपनी इच्छा को गुप्त ही रखा है। इस लैपटॉप की स्क्रीन पर सांवलिया जी सेठ की तस्वीर लगी है और दोनों तरफ राधा-कृष्ण लिखा हुआ है। इस मंदिर में पहले भी अनोखे चढ़ावे आते रहे हैं। कुछ समय पहले ही एक श्रद्धालु ने यहां चांदी का ट्रैक्टर भेंट किया था। इसके अलावा, सोने के मुकुट, बांसुरी, चांदी के रथ, मोटरसाइकिल, तुलसी के पौधे आदि भी चढ़ावे में आ चुके हैं।