नौकरी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कई पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया गया है। जिसके तहत सीआईएसएफ बंपर भर्तियां करने जा रहा है। इच्छुक युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू होगी। CISF की इस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 451 पदों पर रिक्तियों को भरा जाना है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता :-
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनके पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।
आयु-सीमा :-
CISF के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क :-
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
वेतन :-
सीआईएसएफ भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 03, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।