गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष की शुरूआत में ही गोरक्षनगरी और कुशीनगर को करीब छह हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की तोहफा देंगे। सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर के खोराबार में आयोजित कार्यक्रम में 3838 करोड़ रुपये और बुधवार को कुशीनगर के खड्डा तहसील में 1968 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी आज वासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर खोराबार टाउनशिप योजना व मेडिसिटी लांच करेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ( जीडीए ) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप तथा एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय व विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। आज शाम सीएम योगी इन दोनों प्रोजेक्ट को लांच करेंगे।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपये की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। 109.25 एकड़ की खोराबार टाउनशिप में भूखंड और बहुमंजिला भवन, दोनों ही सुविधाएं लोगों के सामने विकल्प रूप में होगी।
इन फ्लैट के साथ ही तारामंडल व राप्तीनगर विस्तार रोहिणी योजना में एमआईजी, एचआईजी व सुपर एचआईजी के कुल 1584 फ्लैट मिवान तकनीकी से बनेंगे। इन सभी को भी मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर में दाउदपुर स्थित भारत सेवाश्रम के कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री नगर निगम के 119 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये वाहन 11 करोड़ की लागत से खरीदे गए हैं।
अगले दिन बुधवार की सुबह सीएम योगी कुशीनगर जिले की खड्डा तहसील में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वह यहां 422 करोड़ रुपये की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1546 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में 461 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी बुधवार की दोपहर में ही गोरखपुर के गोला तहसील के भरौली में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण व स्मृति शेष आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।