रंग-बिरंगे पैराग्लाइडरों से पटा खज्जियार का आसमान…
हिमाचल प्रदेश। पर्यटन स्थल खज्जियार का आसमान शुक्रवार को रंग-बिरंगे पैराग्लाइडरों से पट गया। हिमालयन मोनाल नेशनल एयरो फेस्ट-2021 में आए 15 राज्यों के अस्सी प्रतिभागियों ने करतब दिखाए। हवा में होने वाले इस खेल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। नेपाल के प्रतिभागी ने आसमान में पैराग्लाइडर को ऐसे घुमाया, जिसे देख सभी दर्शक और मुख्यातिथि अचंभित हो गए। इसके अलावा सेना के जवानों ने भी पैराग्लाइडर से करतब दिखाए। आर्मी बैंड की धुनों ने प्रत्यक्षदर्शियों को मंत्रमुग्ध किया। हवा में आए बदलाव की वजह से दो प्रतिभागियों की पैराग्लाइडिंग को रद्द करना पड़ा। उन्हें पैराग्लाइडिंग का मौका शनिवार को दिया जाएगा। इससे पहले मुख्य अतिथि वायु सेना डलहौजी के ग्रुप कैप्टन प्रदीप भारद्वाज ने पैराग्लाइडिंग का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के दौरान हरेक प्रतिभागी को हवा में पैराग्लाइडिंग करने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्हें उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। लाहौल स्पीति से आए दल ने लायुल सुर संगम नृत्य पेश करके दर्शकों का मनोरंजन किया। जिला चंबा के गौजरी डांस ग्रुप साहो के कलाकारों ने गुज्जर समुदाय के संबंधित नृत्य पेश किया। रोशन और उसकी पत्नी ने मुसाधा गायन से शिव महिमा का गुणगान किया। इसी तरह अन्य राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी-अपनी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति लोगों को एक ही मंच में देखने को मिली। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी विजय कुमार, एडीएम अमित मेहरा, सहायक आयुक्त राम प्रसाद, एसडीएम नवीन तंवर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी और गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।