कांट्रेक्ट सफाई सेवकों की सेवाएं होंगी नियमित
पंजाब। पंजाब कैबिनेट ने गत 18 जून की बैठक में लिए फैसले से पहले शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में ठेके के आधार पर काम करने वाले सफाई सेवकों और सीवरमैन की सेवाओं को नियमित करने की मंजूरी दे दी। इस फैसले से 4587 कर्मचारियों को लाभ होगा। पंजाब भवन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग के दौरान फैसला लिया गया। बता दे कि इन कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के साथ, प्रोबेशन पीरियड के पहले तीन वर्षों के दौरान 46 करोड़ का अतिरिक्त सालाना वित्तीय बोझ सरकार पर पड़ेगा। प्रोबेशन पीरियड के बाद सालाना वृद्धि और अन्य भत्ते दिए जाएंगे। यह अतिरिक्त वित्तीय बोझ शहरी स्थानीय संस्थाओं द्वारा वहन किया जाएगा।