नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 8822 नए केस मिले हैं। पिछले तीन माह में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं। वर्तमान में देश में सक्रिय केस 53,637 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है। आईसीएमआर के एक अध्ययन में सामने आया है कि कोवॉक्सिन की बूस्टर खुराक डेल्टा व ओमिक्रॉन के वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में अब तक कुल 5,24,792 मौतें हो चुकी है। मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी।
कोवॉक्सिन बूस्टर खुराक पर आईसीएमआर की राय:-
ICMR के एक अध्ययन के अनुसार, कोवॉक्सिन बूस्टर खुराक कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है। यह डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाएगी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीए.1.1 और BA.2 से सुरक्षा प्रदान करेगी।