नए विद्यार्थियों के लिए एनएसयूआई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। नए विद्यार्थियों की मदद के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने हेल्पलाइन नंबर 9268030030 जारी किया है। पूरी तरह ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के दौरान देशभर के विद्यार्थी इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि हर वर्ष छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस नंबर पर दाखिले से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली प्रभारी नितीश गौड़, राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग, दिल्ली अध्यक्ष कुनाल सहरावत एवं दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा मौजूद रहे। एनएसयूआई अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों के जल्द टीकाकरण और उसके बाद छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। उधर एबीवीपी के दिल्ली इकाई अध्यक्ष राम निवास बिश्नोई साथियों सहित एनएसयूआई में शामिल हो गए। बिश्नोई ने कहा कि कोरोना महामारी के समय किए गए एनएसयूआई के कार्यों से प्रभावित होकर वे संगठन में आए हैं। उन्होंने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष कुनाल सहरावत ने संगठन में शामिल किया। दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थ यादव ने कहा कि किसी भी सदस्य ने परिषद को नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि राम निवास बिश्नोई नाम का कोई भी छात्र दिल्ली संगठन में कोई दायित्व नहीं संभाल रहा था। एबीवीपी के डीयू इकाई अध्यक्ष रोहित शर्मा और सचिव गुंजा सिंह छात्र हितों के लिए काम कर रहे हैं।