नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 और 23 नवंबर को होने वाली भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने कंबोडिया जाएंगे। वे इस बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इस बैठक की मेजबानी कंबोडिया द्वारा की जा रही है। यह बैठक भारत-आसियान संबंधों के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 नवंबर से शुरू हो रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आसियान के आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति भारत-आसियान साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं पर चर्चा और घोषणा करेंगे। कंबोडिया में एडीएमएम-प्लस बैठक और भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान प्लस देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए भाग लेने वाले देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी भाग लेंगे।