नई दिल्ली। दिल्ली की बारिश ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 120 सालों में दूसरी बार सबसे ज्यादा सालाना बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के दर्ज इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश अपने नाम करने के आंकड़े से साल 2021 सिर्फ 32 मिमी पीछे है। अगले दो महीने में अगर इतनी मात्रा में दिल्ली में बारिश होती है तो इस साल की बारिश ऑल टाइम का रिकॉर्ड बनाएगी। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते दिल्ली में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। जबकि शुक्रवार को पूरे देश से इस साल का मानसून वापस लौट गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 1901 से 2021 के बीच तीन साल ऐसे रहे हैं जबकि सालाना बारिश 1200 मिली से ज्यादा हुई है। 2021 में 25 अक्तूबर तक दिल्ली में 1502.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। इससे पहले 1933 में 1534.3 मिली बारिश हुई थी। वहीं 1975 में यह आंकड़ा 1252.9 मिमी था। इस लिहाज से 1901 के बाद यह दूसरा साल है, जब सालाना बारिश सबसे ज्यादा हुई है। अभी ऑल टाइम रिकॉर्ड से 32 मिली पीछे है। अभी एक हफ्ते तक बारिश का अंदेशा नहीं है। इससे पहले मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। देर शाम बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। सोमवार सुबह तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह 8:30 बजे तक 27.5 मिमी बारिश हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने दिन में कहीं भी बारिश रिकॉर्ड की है।