नई दिल्ली। नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अब अतिरिक्त फेरे लगाएगी। रेलवे के इस निर्णय से अगामी होली त्योहार पर दिल्ली-लखनऊ आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ी संख्या 82501/82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस 8 मार्च से 3 मई के बीच अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
यह रेलगाड़ी प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। 3 मई के बाद यह रेलगाड़ी अपने निर्धारित दिनों के अनुसार चलने लगेगी। यानी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी। दोनों दिशाओं से यह ट्रेन तीन मई के बाद प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी।