दिल्ली-एनसीआर की हवा में हुआ आंशिक सुधार
नई दिल्ली। मौसमी दशा बदलने व हवा की रफ्तार ने दिल्ली-एनसीआर की हवा में आंशिक सुधार किया है। दिल्ली के साथ एनसीआर कई शहरों की हवा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी के नीचले स्तर पर पहुंच गया है। 3 दिसंबर से तेज हवाएं चलने से हवा में सुधार की संभावना है। दिसंबर के पहले सप्ताह में हवा की स्थिति बेहतर रह सकती है। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक बीते 24 घंटे में पड़ोसी राज्यों में 186 जगहों पर पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं। इससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 की प्रदूषण में सिर्फ एक फीसदी हिस्सेदारी रही। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर बनी हुई है, लेकिन पराली जलने की कम घटनाओं के कारण दिल्ली के प्रदूषण में इसकी कम हिस्सेदारी रिकॉर्ड की जा रही है। मंगलवार को हवा में पीएम 10 का स्तर 263 व पीएम 2.5 का स्तर 140 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में हवाओं की सुस्त रफ्तार की वजह से वायु गुणवत्ता में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। आगामी तीन दिसंबर से हवाओं की तेज चाल से प्रदूषकों को छंटने में मदद मिलेगी। जबकि, वर्तमान में मिक्सिंग हाइट व वेंटिलेशन इंडेक्स कम होने की वजह से प्रदूषक फैल नहीं पा रहे हैं।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक मंगलवार को हवा की रफ्तार आठ से 12 किमी प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई है। इससे प्रदूषकों को फैलने में मदद मिली है। अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा बने रहने का पूर्वानुमान है।