फैशन। लड़कियां कपड़े से लेकर फुटवियर और मेकअप सबकुछ परफेक्ट ही चाहती हैं। लेकिन बात जब बालों की आती है तो वो इसमे किसी भी तरह के एक्सपेरिमेंट से कतराती है। हर बार वो वहीं बोरिंग से खुले बालों में तैयार हो जाती है। जिससे पूरा लुक एक जैसा लगता है और कुछ भी नयापन नजर नहीं आता।
कई बार लुक में बदलाव के लिए लड़कियां बालों को छोटा करवा लेती हैं। लेकिन छोटे बालों के साथ वो इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक को कैरी नहीं कर पाती। तो आज हम कुछ ऐसे हेयरस्टाइल के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप छोटे बालों में बनाकर इंडियन वियर के साथ मैच कर सकती हैं। वहीं कुछ हेयरस्टाइल वेस्टर्न लुक को मैच करेंगे। तो चलिए जानें हेयरस्टाइल के बारें में…
हाफ बन-
अगर आप जींस में रेडी हो रही हैं तो छोटे बालों को केवल खुला ना छोड़े। बल्कि उनमे हाफ बन बनाएं। ये काफी क्यूट और स्टाइलिश लुक देता है। इसे बनाने के लिए बस बालों को बैक कॉम्ब करने के बाद आधे बालों को लेकर छोटा सा मेसी बन बनाना है। जिसे आप रबरबैंड की सहायता से बना सकती हैं। बाकी के बालों को कंघी की मदद से सीधा कर लें। आप चाहें तो इन बालों को स्टाइलिंग टूल की मदद से हल्का सा वेवी कर्ली भी कर सकती हैं।
लो मेसी बन-
छोटे बालों को लो मेसी बन में भी बांध सकते हैं। ये लुक आपका क्लासी ड्रेस से लेकर साड़ी पर भी खूबसूरत लगेगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को स्टाइलिंग टूल की मदद से कर्ल कर लें। फिर बालों में फ्रंट के थोड़े से बालों को निकालकर बाकी के बालों को लो पोनी में बांध लें। फिर इस पोनी को ट्विस्ट करें और नीचे की तरफ रबर बैंड लगाकर पोनी के अंदर की तरफ डालकर यू पिन की मदद से फिक्स करें। ये मेसी बन काफी खूबसूरत लुक देता है।
हाई बन-
आप चाहे तो छोटे बालों में हाई बन बना सकती हैं। ये ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ काफी खूबसूरत लगेगा। इसे बनाने के लिए बालों की पोनीटेल बना लें। फिर इसे ट्विस्ट करते हुए नीचे की तरफ रबर बैंड से फिक्स करें और फिर उसे हेयरएक्सेसरीज की मदद से फिक्स करें और बन को बांध लें।
साइड बन-
छोटे बालों में आप चाहें तो साइड बन तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए बालों की पोनी टेल बनाएं और इसे साइड से ट्विस्ट करें। फिर इसे रबर बैंड की मदद से बांधे और फिर इसे हेयर एक्सेसरीज से परफेक्ट लुक दें।