साइनस से राहत पाने के लिए करें ये योगासन…

फिटनेस। सर्दियों का मौसम शुरु होते ही कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। सर्दी, जुकाम और बुखार ठंड के दिनों की आम बीमारियां हैं। अगर जुकाम कुछ दिनों तक रहता है तो यह सामान्य फ्लू हो सकता है जो अपने आप लगभग एक सप्ताह में ठीक हो जाता है। अगर जुकाम की समस्या एक सप्ताह से अधिक दिनों तक रहती है तो आपको साइनस की समस्या हो सकती है। साइनस से ग्रसित लोगों में सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, नाक का बहना, नाक में खुजली होना जैसी समस्या पाई जाती हैं।

साइनस आमतौर पर इंफेक्शन की बीमारी है लेकिन, लोग इसे नाक की बीमारी समझते हैं। यदि आप एक ऐसे लोगों में है जो ज्यादातर बाहर और भीड़भाड़ वाले इलाके में रहते हैं तो बहुत अधिक संभावना है कि आप संक्रमण की वजह से साइनस की चपेट में आ सकते हैं। साइनस से पीड़ित लोगों को ठंडी हवा, धूल के कण या फिर धुएं से अधिक दिक्कत हो सकती है।

साइनस होने पर पीड़ित को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है ऐसे में आप हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं लेकिन कुछ योगासन के माध्यम से भी साइनस की वजह से होने वाली ब्रीदिंग समस्या को हल कर सकते हैं। आइए जानते हैं साइनस के दबाव को दूर करने के लिए योग मुद्राएं-

वज्रासन:-
– इस आसन में पैरों को पीछे की तरफ फोल्ड करके जमीन पर बैठें।
–पीछे की तरफ एड़िया आपस में सटी रहें।

– पैर की उंगलियों को एक दूसरे के बगल में रखें।

– दोनों हाथों की हथेलियों को घुटनों पर ऊपर की ओर रखें।

– आसन करते हुए आपकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से सीधी रहनी चाहिए।
– कुछ देर इस आसन को इसी पोजिशन में करें।

 हलासन:-
– इस आसन को करने के लिए आप पीठ के बल लेट जाएं।
– अब अपने दोनों हाथों को शरीर के बगल में एकदम सीधा रखें।
– अब हथेलियों पर दबाव डालते हुए पैरों को सीधा रखकर ऊपर की तरफ सीधा खड़ा करें।
– अपनी हथेलियों के सहारे से पीठ को सीधा खड़ा करने की कोशिश करें।
– अब कुछ देर तक इसी स्थिति में रहें।

सर्वांगासन:-
– इस आसन को भी पीठ के बल लेटकर ही किया जाता है।
– अपनी बाहों शरीर से सटा कर रखें।
– धीरे से अपने पैरों को फर्श से उठाएं और अपने पैरों को आकाश की तरफ सीधा रखें।
– कमर को ऊपर की तरफ उठाएं और अपनी ठुड्डी से अपनी छाती छूने की कोशिश करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *