ब्यूटी & स्किन। हर महिला आज के समय में ट्रेंडी दिखना चाहती है, लेकिन शॉर्ट ड्रेस को कैरी करने से पहले आपके पैरों का खूबसूरत होना बेहद जरूरी है, वरना आपका सारा लुक खराब हो जाएगा। लड़कियां कई बार वैक्सिंग के लिए अपने घर पर ही रेजर से हाथ-पैर के छोटे बालों को क्लीन कर लेती हैं। इससे ये हेयर पोर्स खुले रह जाते हैं। इन रोमछिद्रों में हवा भर जाती है और स्किन के ऑयल का ऑक्सीकरण हो जाता है। इस वजह से पैरों में काले धब्बे दिखने लगते हैं, इन्हें स्ट्रॉबेरी लेग्स कहा जाता है। आपके पैरों पर अगर धब्बों की समस्या है, तो लेग पैक जरूर लगाएं।
इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच हल्दी के पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पूरे पैरों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी साफ तौलिये या कपड़े से इसे साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा के पोर्स छोटे हो जाते हैं। पैरों का खास ख्याल रखने के लिए नियम से उन्हें एक्सफोलिएट करें। हमेशा अच्छे स्क्रब का इस्तेमाल करें, फिर वो चाहे घर पर बना हो या बाजार का हो। अच्छे स्क्रब आपके पैरों को साफ रखने और शाइन करने में मदद करते हैं। हेयर रिमूव करने के लिए रेजर के बजाय घर पर एपिलेटर का इस्तेमाल करें। यह त्वचा के रोम छिद्रों को खोले बिना ही बालों को जड़ से निकाल देता है। आपके पैरों में इससे दाग-धब्बे भी नहीं होंगे। स्ट्रॉबेरी लेग्स से बचने की कोशिश करें। पैरों पर हमेशा मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें, जिससे कि पैरों पर डेड स्किन बनने का मौका न मिले।