Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने ट्रंप को पद की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है और इसी के साथ अमेरिका में ट्रंप युग का आगाज हो गया है.
बता दें कि 4 साल बाद ट्रंप फिर कैपिटल हिल लौटे हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, मेरे प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए एस जयशंकर
अमेरिका में राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के स्वागत के लिए पूरी दुनिया से मेहमान पहुंचे थें. इस दौरान वाशिंगटन डीसी में उत्सव का माहौल बना रहा. वहीं, भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शामिल होने पहुचे थें. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी ट्रंप को दिया.