120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को DoT की चेतावनी, तुरंत चेक करें अपने नाम की सिम कार्ड वरना हो सकते है किसी बड़े फ्रॉड के शिकार

DoT issues alert: दुनियाभर में जितना ही इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्‍तेमाल बढ़ता जा रहा है ऐसे में दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से कई बार मोबाइल यूजर्स को अलर्ट भी किया जा चुका है. वहीं, अब बीते कुछ समय से फर्जी सिम कार्ड के मामले में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. स्‍कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अब फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.

बता दें कि दूरसंचार विभाग और टेलिकॉम कंपनियां स्कैम और फ्रॉड को रोकने के लिए नए नए कदम उठा रही हैं. दरअसल, हाल ही में DoT ने फर्जी सिम कार्ड फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. वहीं, इस संबंध में दूरसंचार विभाग ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फर्जी सिम कार्ड फ्रॉड से बचने का तरीका बताया गया है. 

DoT ने मोबाइल यूजर्स को किया अलर्ट

DoT द्वारा जारी किए गए वीडियों में मोबाइल यूजर्स को अपने नाम पर चल रही सिम कार्ड के बारे में जानकारी लेने का तरीका शेयर किया है, जिससे आप पता कर सकते हैं कि कहीं किसी ने आपके नाम पर कोई फर्जी सिम कार्ड तो नहीं खरीद रखी है. DoT के मुताबिक, साइबर अपराधी आपके डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर नया सिम कार्ड जारी कर सकते हैं, जिसका  इस्‍तेमाल वो फ्रॉड और स्कैम को अंजाम देने के लिए करते है.

ऐसे में यदि आपको लगता है कि आपने कोई सिम ले रखी है और लंबे समय से उसक इस्‍तेमाल नहीं हुआ है, तो आपको तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए. बता दें कि आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर आसानी से अपने नाम पर चल रही सभी सिम कार्ड के बारे में डिटेल्स पा सकते हैं. ऐसे में यदि आपको लगता है कि आपके नाम पर कोई सिम एक्टिव है, लेकिन आप उसका इस्‍तेामल नहीं कर रहे है, तो आप इसी पोर्टल से उसे आसानी से ब्‍लॉक कर सकते है या फिर  बंद करने का रिक्‍वेट कर सकते है.

इन स्टेप्स को फॉलो करें
  1. रजिस्टर्ड सिम कार्ड की डिटेल्स जानने के लिए आपको संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) या ऐप पर जाना होगा.
  2. यहां आपको “Know Mobile Connections in Your Name” का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. अब एक नया ऑप्शन TAFCOP का मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल करना होगा.
  5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा. OTP डालकर आपको लॉगिन करना होगा.
  6. इसके बाद आपको डिस्प्ले पर वे सभी सिम कार्ड मोबाइल नंबर के साथ दिखा दिए जाएंगे जो आपके नाम पर एक्टिव होगें.
  7. ऐसे में यदि आपको कोई फर्जी सिम कार्ड नजर आता है तो आप वेबसाइट से ही Not Required पर क्लिक करके हटवा भी सकते हैं.

इसे भी पढें:-महाशिवरात्रि से ही मथुरा में उड़ने लगे रंग-गुलाल, ब्रज में कब होगी लठ्ठमार, जानिए होली का पूरा शेड्यूल  


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *