नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली व पूर्वी दिल्ली के अनेक इलाकों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित रहने वाले इलाकों के निवासियों से पानी का भंडारण करने की अपील की है।
इसके अलावा जल बोर्ड ने लोगों को पेयजल की किल्लत होने पर पानी के टैंकर मंगाने का सुझाव दिया है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पेयजल आपूर्ति करने वाले भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की मंगलवार को सफाई की जाएगी।
इस कारण केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट के आसपास के इलाकों के अलावा अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आरएमएल अस्पताल, जनपथ, आराम बाग, डीआईजेड सेक्टर और आसपास के क्षेत्र, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू और एनडीएमसी क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं वसंत कुंज, छतरपुर, मालवीय नगर, स्वास्थ्य विहार, शंकर विहार, चित्रा विहार, लक्ष्मी नगर, पीडी विहार, गगन विहार, गुजरात विहार, सुख विहार, गुरु अंगद एनजी में भी पेयजल आपूर्ति नहीं होगी।