डीयू में केवल आरक्षित वर्ग को ही मिलेगा दाखिले का मौका
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्पेशल ड्राइव-2 की कट ऑफ के तहत स्नातक कोर्सेज में दाखिले का अवसर शुक्रवार की देर रात को समाप्त हो गया। इस तरह से डीयू में सामान्य श्रेणी के दाखिले के अवसर पूरी तरह से खत्म हो गए। अब डीयू में केवल आरक्षित वर्ग को ही दाखिले का मौका मिलेगा। इस वर्ग के लिए अगले सप्ताह से स्पेशल ड्राइव-3 शुरु होगा। दरअसल स्पेशल ड्राइव-2 केबाद ही कॉलेजों में कुछ कोर्सेज में आरक्षित वर्ग(खासकर पीडब्लयूडी, ईडब्लयूएस और कश्मीरी विस्थापित श्रेणी) केलिए दाखिले की संभावना बनी हुई है। डीयू दाखिला समिति चेयरमैन प्रो राजीव गुप्ता ने बताया कि अब आरक्षित वर्ग की सीटों को भरने के लिए ही स्पेशल ड्राइव चलाएंगे। ड्राइव-2 केखत्म होते ही इसे शुरु कर दिया जाएगा। अगले सप्ताह शुरू होने वाला ड्राइव में सामान्य श्रेणी केछात्रों को दाखिले का अवसर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीयू में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। ऐेसे में दाखिला प्रक्रिया को लंबा नहीं खींचा जा सकता है। दाखिला देरी से होने पर छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होगा।