नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना सहित महाराष्ट्र में ईडी के अधिकारियों का तलाशी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति सवालों के घेरे में है। भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाया है। इसको लेकर सीबीआई पहले ही मनीष सिसोदिया के घर व बैंक लॉकर की तलाशी ले चुकी है। अब इस मामले में ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी ने सीबीआई से मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे थे।