Eid 2025 : राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

Eid 2025 : आज देशभर में ईद की धूम है. ईद-उल-फितर जिसे की मी‍ठी ईद भी कहते हैं, यह मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्‍योहारों मे से एक है. इस्‍लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्‍वाल की पहली तारीख को ईद का त्‍योहार मनाया जाता है. ऐसे में राष्‍ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी.  

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने किया पोस्‍ट  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि “ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई. यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है. मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज़्बे को मजबूत बनाए.”

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “ईद-उल-फितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. ईद मुबारक!”

उपराष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि ‘’ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. ईद हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता और हमें एकजुट करने वाले साझा बंधनों से मिलने वाली शक्ति की याद दिलाती है. इस पवित्र दिन का सार केवल उत्सव मनाने से कहीं बढ़कर है; यह एकता, करुणा और आपसी सम्मान के संवैधानिक आदर्शों को दर्शाता है जो हमारे लोकतंत्र की आधारशिला हैं. ईद की भावना हमें उन मूल्यों के प्रति खुद को फिर से प्रतिबद्ध करने के लिए प्रेरित करे जो हमारे आगे के मार्ग को रोशन करते हैं.”

राजनाथ सिंह ने किया पोस्‍ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए. आशा है कि यह दिन पूरे समाज में सद्भाव और भाईचारे के बंधन को और मजबूत करेगा. ईद मुबारक!”

इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: सोमवार को इन राशिवालों के करियर में आ रही मुश्किलें होंगी दूर, मिलेगी कोई गुड न्‍यूज, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *