इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट…
नई दिल्ली। प्रदूषण की समस्या से निपटने और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी संयुक्त रूप से शहर में विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने की योजना बना रहा है। यह घोषणा अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित गो इलेक्ट्रिक व्हीकल रैली के उद्घोषणा समारोह में की। 50 इलेक्ट्रिक वाहनों का रोड शो चौधरी बख्तावर चौक, आर्टेमिस अस्पताल, गोल्फ कोर्स रोड, वोडाफोन बेलेवडेरे टावर व गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए वापस ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आकर समाप्त हुआ।