लखनऊ। गर्मी के दिनों में बिजली की उपयोगिता बढ़ जाती है और खपत ज्यादा होने से लो वोल्टेज की समस्या होने लगती है और ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा बढ़ने लगता है जिसके कारण ट्रांसफार्मर जलने और खराब होने लगते हैं। इसीलिए लोगों को राहत देने के लिए विद्युत विभाग की तरफ से ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। साथ ही खुले में रखे ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे विद्युत द्वारा होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके और विद्युत उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग का भी सामना ना करना भी पड़े।
गर्मी में विद्युत आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए भी लगातार विद्युत विभाग प्रयासरत है। साथ ही रिवैंप योजना के अंतरगत विद्युत विभाग द्वारा जहां-जहां विस्तार जर्जर अवस्था में है। वहा उन्हें बदलने का भी कार्य किया जा रहा है। जिससे कि कहीं पर भी विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की समस्या से सामना ना करना पड़े और विद्युत आपूर्ति निर्बाध होती रहे।
ट्रांसफार्मर की बढ़ाई जा रही क्षमता
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधीक्षण अभियंता वाईएन रामके अनुसार बताया गया कि शहर में लगे 15 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है। 400 केवी का नया ट्रांसफार्मर छबीलापुर में लगाया जा रहा है। जिला अस्पताल में 400 केवी का ट्रांसफार्मर बदलकर 630 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जिससे कि अस्पतालों में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे। इसके अलावा कुछ विद्युत उपकेंद्र को आपस में जोड़कर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। जिससे बार-बार बिजली आने की समस्या से आम जनमानस को मुक्ति मिल सके।
लोगों को मिलेगी राहत
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधीक्षण अभियंता वाई एन राम ने बताया कि शहर वासियों को ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए 15 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। जिससे लोगों गर्मी मेंलोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिलती रहे।