यात्रा। होली का त्योहार खत्म होने के साथ ही लोगों ने चैत्र नवरात्रि की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में अधिकतर लोग घर की सफाई से लेकर मंदिर की सजावट में जुट गए हैं। वहीं, कई लोगों ने नवरात्रि की शॉपिंग लिस्ट भी रेडी कर ली है। हालांकि, यदि आप नवरात्रि की पूजन सामग्री की खरीददारी करना चाहते हैं तो दिल्ली के 4 बाजार आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
देश में नौ दिनों तक नवरात्रि के त्योहार की धूम देखने को मिलती है। वहीं, इस दौरान पूजा-पाठ और व्रत करना काफी आम होता है। ऐसे में नवरात्रि की शॉपिंग करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। तो आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली की कुछ फेमस मार्केट के नाम, जिनका रुख करके आप एक ही जगह से नवरात्रि का सारा सामान सस्ते में खरीद सकते हैं।
सदर बाजार मार्केट :-
दिल्ली की सदर बाजार मार्केट थोक सामानों की बिक्री के लिए जानी जाती है। यहां आपको नवरात्रि का सारा सामान काफी सस्ते दाम पर मिल जाता है। ऐसे में सदर बाजार मार्केट से आप श्रृंगार का सामान, पूजन सामग्री और ट्रेडिशनल ड्रेसस की ढेर सारी खरीददारी कर सकते हैं।
लाजपत नगर बाजार :-
लाजपत नगर मार्केट में नवरात्रि के बेस्ट ट्रेडिशनल आउटफिट्स मौजूद रहते हैं। खासकर गरबा नाइट के लिए आप यहां से काफी कम रेट में कपड़े खरीद सकते हैं। वहीं, पूजा का सामान खरीदने के लिए भी आप दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट का रुख कर सकते हैं।
पहाड़गंज मार्केट :-
दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट को भी सस्ते बाजारों में गिना जाता है। वहीं, फेस्टिव सीजन में पहाड़गंज मार्केट खरीददारों से भरी रहती है। ऐसे में आप नवरात्रि की ड्रेस से लेकर पूजा की सामग्री और मूर्तियां खरीदने के लिए इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
करोल बाग मार्केट :-
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले करोल बाग को राजधानी का शॉपिंग हब माना जाता है। यहां से आप कन्या पूजन के सस्ते और अच्छे गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। वहीं, नवरात्रि पर होम डेकोरेशन और पूजा का सारा आवश्यक सामान खरीदने के लिए भी आप करोल बाग मार्केट का रुख कर सकते हैं। यहां आपको काफी कम दाम में सबसे बेस्ट सामान मिल जाएगा।