यात्रा। अगर आपको एक ऐसी जगह घूमने का मौका मिले जहां पर आपको एडवेंचर के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभव भी मिले तो आप उस जगह पर जाना बिलकुल मिस नहीं करेंगे। ऐसी ही एक जगह है भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन। यहां पर आपको शानदार झरने और नदियों के साथ-साथ मंदिर भी देखने को मिलेंगे।
ये सब मिलकर इस जगह को एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं। यह शहर हर तरीके से खूबसूरत है और आपके टूरिस्ट एक्सपीरियंस को अच्छा बना सकता है। उज्जैन के आस-पास कई ऐसी टूरिस्ट जगह हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए और एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं, ऐसी ही कुछ शानदार जगहों के बारे में-
रतलाम:-
उज्जैन से करीब सौ किलोमीटर दूर रतलाम मध्य प्रदेश का जिला है। इस खूबसूरत जिले को बसाने वाले राजा का नाम रतन सिंह था। इस शहर में आपके देखने के लिए एक खूबसूरत टूरिस्ट पैलेस है। यहां के जंगल और झरने भी देखने लायक हैं।
रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी :-
रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां कई प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं और यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने का मौका मिलता है जो अपने आप में एक शानदार अनुभव है।
देवास:-
देवास में आप मीठा तालाब, कावड़िया हिल्स, शिप्रा बांध, पुष्पगिरी तीर्थ और शंकरगढ़ हिल्स जैसी कई जगहों पर जा सकते हैं। यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ आध्यात्मिक सुंदरता भी देखने को मिलेगी। यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।
जानापाव कुटी:-
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और जंगल से घिरी हुई ये जगह काफी ऐतिहासिक है। इस कुटी को भगवान परशुराम का जन्म स्थान भी माना जाता है। यह जगह चंबल नदी का उद्गम स्थल भी है। यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।