जम्मू-कश्मीर। फर्जी गन लाइसेंस मामले में सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के बशीर अहमद खान के आवास सहित देशभर में 41 ठिकानों पर छापा मारा। जम्मू-कश्मीर के साथ ही लेह, दिल्ली और मध्यप्रदेश में एक साथ कार्रवाई की गई। इसमें 14 नौकरशाह (जिसमें पूर्व डीएम भी हैं), पांच बिचौलिये व एजेंट, दस गन हाउस व गन डीलर के आवास, प्रतिष्ठान व कार्यालयों पर छापामारी की गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री, डिजिटल सुबूत बरामद किए गए। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान हथियारों के लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज, लाभार्थियों की सूची, एफडीआर में निवेश, वस्तुओं की खरीदारी, संपत्ति से जुड़े कागजात, बैंक अकाउंट के ब्योरे, लॉकर की चाबियां, मामले की जानकारी से जुड़ी डायरी, हथियार लाइसेंस रजिस्टर, इलेक्ट्रानिक सुबूत, मोबाइल फोन बरामद किए गए। नकदी व पुरानी मुद्रा भी मिली है। बसीर को एक सप्ताह पहले ही सलाहकार पद से हटाया गया था। उन्हें जीसी मुर्मू के कार्यकाल में सलाहकार बनाया गया था, जो मनोज सिन्हा के कार्यकाल में भी इस पद पर बने रहे। वे कश्मीर के मंडलायुक्त भी रह चुके हैं। 370 हटाए जाने के दौरान वे मंडलायुक्त थे। उन पर गुलमर्ग भूमि घोटाले का भी आरोप है।