नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कारोना महामारी से अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव के बारे में चर्चा करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। इस दो दिवसीय बैठक में अर्थव्यवस्था के प्रोडक्टिव सेक्टर में क्रेडिट फ्लो को दूर करने पर चर्चा की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस दो दिवसीय बैठक में चर्चा के दौरान देश भर के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुख भाग लेंगे। इनमें एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कैपिटल के मुख्य कार्रकारी अधिकारी शामिल होंगे।