कोलकाता। शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल के स्कूलों में मिड डे में हो रही धांधली की जांच के लिए केंद्र सरकार ने पांच सदस्यीय टीम भेजने का फैसला किया है। वे यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ऐसी में कई खबरें आईं हैं कि मिड डे मील में कहीं छिपकली मिली है, तो कहीं मरा हुआ सांप मिला। भोजन खा कर कई बच्चे भी बीमार पड़ गए थे।
राज्य में इसे लेकर काफी हंगामा हुआ है। टीम इसी महीने आएगी। धमेंद्र प्रधान ने कहा कि काफी समय से मिड डे मिल में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। अखबारों में भी तस्वीरों के साथ खबरें छपी हैं। इसके साथ ही इस धांधली के संबंध में कई बार भाजपा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी संज्ञान में ला चुके हैं। साथ ही वे कई साक्ष्य भी भारत सरकार को उपलब्ध करवा चुके हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार की गई संयुक्त समीक्षा टीम ‘मिड डे मील’ की जांच के लिए आ रही है।
उन्होंने कहा कि टीम यह देखने आ रही है कि राज्य में पीएम पोषण शक्ति मिशन का काम कैसा चल रहा है। इस टीम में पोषण विशेषज्ञ के अलावा केंद्रीय अधिकारी और राज्य के अधिकारी होंगे। अगर जांच में किसी तरह की धांधली मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।