इंदौर। मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन की दस्तक के बाद नए कोरोना वैरियंट के 11 मरीज हो गए हैं। बीते 24 घंटे में दो और नए केस सामने आए हैं। एक महिला मरीज तो एयरपोर्ट पर मिली है, जो विदेश की फ्लाइट में जाने के लिए पहुंची थी। जांच के बाद ओमिक्रॉन पाजिटिव पाया गया तो उसे फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए एमपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। जिस दिन कोरोना के प्रदेश में 30 नए केस आए थे, उस दिन सीएम ने नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ कोरोना की सख्ती के साथ गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए थे।
मास्क नहीं पहनने वालों पर चालान की शुरुआत हुई है मगर इसके बाद भी कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 42 नए केस मिले हैं। इंदौर में अभी भी नए केस कम नहीं हो रहे हैं। 24 घंटे में वहां अभी भी प्रदेश में सबसे ज्यादा 27 नए केस मिलने के साथ ही भोपाल में भी आठ नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से चिंता बढ़ी है। कोरोना के नए पॉजिटिव प्रकरणों के रोजाना बढ़ने से सात दिन में करीब 265 नए केस आ चुके हैं जिससे एक्टिव केस की संख्या में कमी नहीं आ पा रही है।