ऑफिस गोइंग फीमेल बेस्ट मानसून लुक पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स…

फैशन। मानसून में बेहतरीन लुक कैरी करना महिलाओं के लिए थोड़ा चैलेंजिंग होता है। विशेषकर ऑफिस गोइंग फीमेल के लिए मानसून की गर्मी और बारिश में स्टाइलिश दिखना आसान नहीं होता है। मानसून में ज्यादातर महिलाएं ऑफिस जाते समय अपने लुक को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं। हालांकि कुछ स्टाइल टिप्स फॉलो करके आफिस गोइंग फीमेल भी आसानी से बेस्ट लुक हासिल कर सकती हैं।

ऑफिस जाने वाली महिलाओं को अमूमन फॉर्मल पहनना पड़ता है। ऐसे में जहां मानसून की गर्मी में महिलाएं असहज महसूस करने लगती हैं। वहीं बारिश और पसीने में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाना भी काफी मुश्किल हो जाता है।

कपड़ों का चुनाव:-

मानसून में आफिस जाते समय व्हाइट कपड़े पहनने से बचें। इससे कपड़ों पर दाग लगने के साथ-साथ आपकी ड्रेस पारदर्शी हो सकती है। इसलिए मानसून में नीला, लाल और संतरी कलर के कपड़े पहनना बेस्ट ऑप्शन रहता है। साथ ही बारिश में पैंट जल्दी गंदी हो जाती है। पतलून की जगह आप स्मार्ट फॉर्मल स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।

सूट का सेलेक्शन:-

बारिश के मौसम में सूट के साथ सलवार या पटियाला पहनने से बचना चाहिए। इससे आप अनकंफर्टेबल फील कर सकती हैं। हालांकि अगर आप सूट पहन कर ऑफिस जाना चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ती के साथ चूड़ीदार सलवार और लांगिग पहनना बेहतर होता है। साथ ही मानसून में सूट के साथ लम्बा दुपट्टा कैरी करने के बजाए प्रिटेंड स्कॉर्फ और स्टॉल पहनना ज्यादा आरामदायक रहता है।

बेस्ट फुटवियर चुनें:-

मानसून में लेदर शूज और सैंडिल बिल्कुल न पहनें, क्योंकि बारिश में भीगने के बाद जहां इन्हें सुखाना मुश्किल हो जाता है। पानी लगने से लेदर जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए मानसून में ऑफिस जाने के लिए जेली शूज, बिना हील वाली चप्पल, फ्लोटर्स पहनना बेस्ट रहता है।

मेकअप और हेयर स्टाइल:-

बारिश के मौसम में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए किसी अच्छे ब्रांड के वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। साथ ही बारिश में हैवी मेकअप के बजाए लाइट मेकअप करके ही ऑफिस जाएं। इसके अलावा ऑफिस जाते समय बालों को खुला रखने से बचें।

इन बातों का रखें ख्याल:-

बारिश के मौसम में स्मार्ट लुक पाने के लिए आप कपड़ों से मैचिंग या कलरफुल छाता भी कैरी कर सकती हैं। वहीं बारिश में वेस्टर्न ड्रेस के साथ कोट या जैकेट कैरी करना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा बारिश में भीगने के बाद डैनिम को सूखाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए मानसून में डेनिम को अवॉयड करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *