उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में करीब 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) शामिल है, जिसे लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह दिल्ली से देहरादून के बीच यात्रा के समय को छह घंटे से घटाकर लगभग ढाई घंटे कर देगा। इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्ट करने के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे। इसमें वन्यजीवों के लिए बिना रोक-टोक आवागमन के लिए एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव एलीवेटेड कॉरिडोर (12 किलोमीटर) होगा। दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर में 500 मीटर के अंतराल पर वर्षा जल संचय और 400 से अधिक पानी के रिचार्ज प्वाइंट की व्यवस्था भी होगी। 1600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली मनोहरपुर से कांगड़ी तक हरिद्वार रिंग रोड परियोजना, हरिद्वार शहर के लोगों को, विशेष रूप से पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से राहत प्रदान करेगी और कुमाऊं क्षेत्र के साथ संपर्क में भी सुधार करेगी। लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली देहरादून-पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) सड़क परियोजना भी यात्रा के समय को कम करेगी और दोनों स्थानों के बीच निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी। इससे अंतरराज्यीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। नाजीबाबाद-कोटद्वार सड़क चौड़ीकरण की परियोजना, यात्रा के समय को कम करेगी और लैंसडोन से संपर्क में भी सुधार करेगी।