फ्रांस में दवा उत्पादन फैसिलिटी के लिए पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगा दिशमान समूह
गुजरात। गुजरात की दवा निर्माता कंपनी दिशमान कार्बोजेन एम्सिस लिमिटेड (डीसीएएल) फॉर्म्यूलेटेड उत्पाद (मुख्य रूप से पैरेंट्रल के रूप में) बनाने के लिए फ्रांस में एक नई फैसिलिटी तैयार करेगी। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इस फैसिलिटी के लिए कंपनी पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। दिशमान समूह के ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हर्शिल दलाल ने बताया कि कंपनी की नई फैसिलिटी में व्यावसायिक उत्पादन जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा। इसमें दो उत्पादन लाइन होंगी। उन्होंने कहा कि फ्रांस में हमारी पहले ही एक छोटी फैसिलिटी है, अब हम वहां अपने काम का विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस में हमारा जो मौजूदा प्लांट है उसके पास ही हम एक नई परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसमें पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा। नया प्लांट, पुराने प्लांट से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर होगा। दलाल ने कहा कि धीरे-धीरे हम छोटे प्लांट का काम भी नए प्लांट में ले आएंगे।