स्वतंत्रता दिवस से पहले गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, वीरता और सेवा पदक से नवाजे जाएंगे 1090 कर्मी

Gallantry And Service Medals: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर देश के वीरों और सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को गृह मंत्रालय ने सम्मानित करने का ऐलान किया है. जिसमें 1,090 पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और सुधार सेवा के कर्मियों को वीरता और सेवा पदक ससे सम्‍मानित किया जाएगा. बता दें कि यह सम्मान उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने देश की सेवा में बहादुरी और समर्पण का परिचय दिया है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस बात स्‍वतंत्रता दिवस पर कुल 233 कर्मियों को वीरता पदक प्रदान किया जाएगा.  इसे मेडल ऑफ गैलंट्री (GM) भी कहा जाता है. इनमें 226 पुलिस, छह अग्निशमन और एक होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस के कर्मी शामिल हैं. यह सम्‍मान उन्हें दिया जाता है.  जिन्होंने जीवन और संपत्ति बचाने, अपराध रोकने या अपराधियों को पकड़ने में असाधारण साहस दिखाया है. इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में 152 जम्मू-कश्मीर, 54 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, तीन पूर्वोत्तर और 24 अन्य क्षेत्रों के कर्मी शामिल हैं.  

विशिष्ट सेवा पदक

इस दौरान कुल 99 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक यानि प्रेसिडेंट मेडल फॉर डिस्टिंग्विस्ट सर्विस (PSM) दिए जाएंगे. यह सम्मान सेवा में विशेष उत्कृष्ट रिकॉर्ड रखने वाले कर्मियों को दिया जाता है. इनमें 89 पुलिस, पांच अग्निशमन, तीन सिविल डिफेंस व होम गार्ड और दो सुधार सेवा के कर्मी शामिल हैं. इन कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और पेशेवर उत्कृष्टता के साथ किया है.  

सराहनीय सेवा पदक

758 कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक यानि मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) से सम्मानित किया जाएगा. यह पदक कर्तव्य के प्रति समर्पण और संसाधनशीलता के लिए दिया जाता है.  इनमें 635 पुलिस, 51 अग्निशमन, 41 सिविल डिफेंस व होम गार्ड और 31 सुधार सेवा के कर्मी शामिल हैं. इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर्षों तक देश की सुरक्षा और सेवा में योगदान दिया है.  

इन सुरक्षाबलों को मिली विशेष मान्यता

खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और देश के अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों के कर्मियों को इस वर्ष विशेष मान्यता मिली है. इन क्षेत्रों में सेवा देना अत्यंत जोखिम भरा होता है, क्योंकि यहां अक्सर आतंकवादी हमले, उग्रवादी गतिविधियां और सुरक्षा चुनौतियां बनी रहती हैं.

इसे भी पढें:- भारतभूमि में जन्म ग्रहण करने के लिए हमेशा लालायित रहते हैं स्वर्ग के देवता: दिव्‍य मोरारी बापू


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *