ब्यूटी & स्किन। हमारी जिंदगी की तरह हमारी त्वचा के लिए भी बुरे दिन आते हैं। लगातार बाहर निकलने से हमारी त्वचा प्रदूषण, नमी के संपर्क में आती है जिससे कई बार त्वचा में अनचाहे परिवर्तन होते हैं। इसके चलते त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है। ऐसे में आप घर पर तैयार फेसपैक के जरिए अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रख सकती हैं।
हम जिस फेस मास्क के बारे में आपको बता रहे है, वो है सोयाबीन फेस मास्क, जिसके बारे में शायद कम लोग ही जानते होंगे, सोयाबीन से बना फेस मास्क, आपके चहरे की कई समस्याओं को दूर कर उनका इलाज कर सकता हैं।
सोयाबीन प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत:- सोयाबीन को प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है, इसलिए खाने में यह पौष्टिक होता है। यह आपके सौंदर्य को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। सोयाबीन में विटामिन ई व विटामिन ए के साथ-साथ ढेर सारे ऐसे मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए:- सोयाबीन से बने फेस पैक के इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। इसके लिए आप सोयाबीन में दही व नींबू को डाले। अब इस पैक को 10 मिनट के लिए लगा ले। सोयाबीन में विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को दूर करके नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।
झुर्रियां करता है दूर:- आस के समय में हर लड़की चाहती हैं कि वो हरदम जवां दिखें, लेकिन ऐसे में झुर्रियां उनकी खूबसूरती को बिगाड़ देती हैं। ऐसे में सोयाबीन का सेवन इस समस्या को बहुत जल्दी खत्म करता है। क्योंकि सोयाबीन से शरीर में एस्ट्रोजन बनने लगता है, जो झुर्रियों को दूर करनें में काफी कारगर साबित होता है।
ऑयली स्किन से मिलता है छुटकारा:- ज्यादातर लड़कियों में ऑयली स्किन की प्रॉब्लम देखी जाती हैं और गर्मियों के दिनों में तो उनकी यह ऑयली स्किन उन्हें काफी परेशान करती हैं। सोयाबीन का मास्क लगाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
स्किन में आती है कसावट:- सोयाबिन त्वचा में कसावट के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए दरदरी सोयाबीन में अनार के दाने पीसकर और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत बढ़ेगी।