लाइफ स्टाइल। हर बच्चे के लिए टीचर का महत्व अलग-अलग होता है। कोई टीचर से डरता है तो कोई उन्हें दोस्त की तरह मानता है। टीचर्स को इम्प्रेस करने के लिए बच्चे पूरी साल मेहनत करते हैं, लेकिन एक दिन ऐसा भी आता है, जिस दिन बच्चे स्कूलों में टीचर बनकर उनकी नकल भी करते हैं। यह दिन है ‘टीचर्स डे’ का जो 5 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाता है।
इसके सेलिब्रेशन की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। टीचर्स डे पर सभी बच्चे फेवरेट टीचर को ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट और फूल देते हैं। इस टीचर्स डे पर बाजार के महंगे और कॉमन ग्रीटिंग कार्ड की बजाय आप घर के बने आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स भी टीचर्स को दे सकते हैं। टीचर्स इन्हें देखकर इंप्रेस हो जाएंगे। चलिए जानते हैं घर पर आसानी से ‘टीचर्स डे’ के लिए ग्रीटिंग कार्ड कैसे बनाएं-
स्क्रैपबुक ग्रीटिंग कार्ड:-
टीचर्स डे के लिए स्क्रैपबुक ग्रीटिंग कार्ड बनाएं जा सकते हैं। इन दिनों स्क्रैपबुक ग्रीटिंग कार्ड काफी ट्रेंड में भी हैं।
स्क्रैपबुक बनाने के लिए सामग्री:-
- स्क्रैपबुक पेपर
- लिफाफा
- पेन
- पेपर ट्रिमर
- ग्लू
- डेकोरेशन के लिए सामान
ऐसे बनाएं कार्ड:-
- सबसे पहले स्क्रैपबुक पेपर को हाफ फोल्ड करते हुए कार्ड का शेप दें।
- एक दूसरे पेपर पर पसंद का फ्लावर या केक का डिजाइन बनाएं और पेपर ट्रिमर की सहायता से उसे काटकर अलग रख लें।
- अब कार्ड के चारों बॉर्डर पर बॉर्डर लेस चिपकाएं। इससे कार्ड को हेवी लुक मिलेगा।
- बॉर्डर लगाने के बाद फ्लावर या केक की कटिंग को कार्ड के बीचों-बीच चिपकाएं।
- कार्ड को आकर्षक बनाने के लिए मोती, कांच और डिफ्रेंट शेप्स को फ्लावर के आसपास लगा सकते हैं।
- कार्ड के अंदर पसंदीदा नोट्स लिखकर और इसे लिफाफे में डालकर टीचर को दें।
बुक या कॉपी के शेप का कार्ड बनाने के लिए सामग्री:-
- कलर पेपर्स
- टीचर के साथ वाला फोटो
- ग्लू
- फ्लावर की कटिंग
- स्टेपलर
ऐसे बनाएं:-
– सबसे पहले कुछ कलर पेपर्स को बुक या कॉपी की तरह रखें और बंडल बना लें।
– बंडल को स्टेपलर से एक साइड से स्टेपल करें।
– बंडल बुक जैसा दिखाई देने लगेगा। बुक के पहले पेज पर टीचर के साथ वाला फोटो चिपकाएं।
– इसके बॉर्डर पर छोटे-छोटे फ्लावर की कटिंग लगाएं।
– बुक के अंदर के पेपर्स पर टीचर के लिए मैसेज, कविता और जोक्स भी लिख सकते हैं।