हेल्थ। सहजन फली में कई गुण छुपे हैं जो कि हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसमें न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है जो शरीर की कई बड़ी बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार साबित होते हैं। मुख्यतौर पर हड्डियों से जुड़ी समस्याओं में सहजन फली का सेवन काफी लाभकारी होता है। अर्थराइटिस, किडनी स्टोन स्किन और बालों के लिए भी सहजन फली काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. सहजन फली में मौजूद चमत्कारिक गुणों की वजह से इसे नियमित खाने की सलाह दी जाती है। वहीं गुणकारी सहजन फली को डाइट में शामिल कर लिवर को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। तो चलिए जानते है सहजन फली के फायदों के बारे में…
अर्थराइटिस से राहत – रुमेटाइड अर्थराइटिस हड्डियों से संबंधित बेहद दर्दनाक बीमारी होती है। इसके अलावा जोड़ों में सूजन और दर्द की समस्या भी बेहद कॉमन है। इन सभी समस्याओं में सहजन फली का सेवन बेहद ही फायदेमंद होता है। सहजन फली में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि अर्थराइटिस की समस्या को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।
त्वचा और बाल – स्किन और हेयर से जुड़ी समस्याएं बेहद कॉमन हैं। सहजन में मौजूद पोषक तत्व त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। जानकारी के मुताबिक सहजन के बीज से बना तेल स्किन के घावों को तेजी से भरने में मदद करता है। ऐसा ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कम होने की वजह से हो सकता है। इसके साथ ही मोरिंगा सीड्स ऑयल बालों की हेल्थ के लिए भी बेहद बढ़िया होता है।
लिवर – हमारे शरीर में लिवर एक बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है। खाने के बेहतर डाइजेशन के लिए लिवर का हेल्दी होना बेहद जरूरी होता है। सहजन फली का नियमित सेवन लिवर को सुरक्षित रखने में मदद करता है। सहजन नॉनएल्कोहोलिकि फैटी लिवर डिजीज से भी बचाव करने में अहम भूमिका निभाती है।
कार्डियोवस्कुलर सिस्टम – सहजन की फली में प्रचुर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं जो कि कार्डियोवस्कुलर हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। सहजन फली में मौजूद क्यूरेसिटीन लिपिड और सूजन को बनने से रोकता है। इन दोनों की वजह से हार्ट डिजीज होने का रिस्क बढ़ जाता है।
किडनी स्टोन – किडनी स्टोनी की समस्या बेहद कॉमन है। किडनी में स्टोन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। बता दें कि पारंपरिक नुस्खों में किडनी स्टोन की परेशानी से निजात पाने के लिए सहजन फली का इस्तेमाल किया जाता है। लेबोरेटरी टेस्ट में पाया गया कि सहजन का सत्व उन मिनरल्स को बनने से रोकता है जो कि किडनी में स्टोन की वजह बनते हैं।