सोने और चांदी की वायदा कीमत में आई गिरावट
नई दिल्ली। पिछले सत्र में आए तेज उछाल के बाद आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 46505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 59588 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9695 रुपये नीचे है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। पिछले सत्र में सोना 1.7 फीसदी यानी 800 रुपये बढ़ा था और चांदी में 2.0 फीसदी यानी 1200 रुपये की तेजी आई थी।