टेक्नोलॉजी। गूगल ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट मेड बाय गूगल में Google Pixel Watch को लॉन्च कर दिया है। वॉच के साथ कंपनी ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन के साथ Pixel Tablet को भी लॉन्च किया है। Google Pixel Watch को स्लिम बेजेल और 1.6 इंच की राउंड OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वॉच के साथ 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है।
कीमत:-
Google Pixel Watch के वाईफाई वेरियंट को तीन कलर ओब्सीडियन, हेजल और चाक कलर में पेश किया है। वहीं LTE वेरियंट को ओब्सीडियन, हेजल और चारकोल कलर में मिलती है। Google Pixel Watch के वाईफाई वेरियंट की कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 28,700 रुपये और LTE वेरियंट की कीमत 399.99 डॉलर यानी करीब 32,800 रुपये रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन :-
Google Pixel Watch में बेजल लेस सर्कुलर डायल दिया गया है। वॉच में 1.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, 1,000 निट्स की ब्राइटनेस, 320ppi और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। वॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर के साथ Cortex M33 कोप्रोसेसर और 2 जीबी रैम का सपोर्ट है। वॉच के साथ क्वॉड पेयरिंग फीचर और ECG(इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) ट्रैकिंग मिलता है।
Google Pixel Watch में लेटेस्ट Wear OS 3.5 मिलता है, जो फिटबिट के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही वॉच में एनएफसी सपोर्ट, गूगल वॉलेट और गूगल मैप के साथ इनबिल्ट जीपीएस का सपोर्ट है।
Google Pixel Watch के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ v5.0, 2.4GHz Wi-Fi, 4G LTE, and NFC का सपोर्ट है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच के साथ 5ATM की रेटिंग मिलती है।