जीपीएफ पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच जीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज ही मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पिछली कई तिमाही से जीपीएफ पर यही ब्याज दर चल रही है। वर्ष 2019 में जुलाई से सितंबर की तिमाही में यह दर 7.9 फीसदी थी। वर्ष 2016-17 में यह 8 फीसदी रह चुकी है। वर्ष 2015-16 में तो 8.7 फीसदी भी रही है। कोरोना काल की वजह से अभी तक जीपीएफ पर यही ब्याज दिया जा रहा है। कर्मचारियों को इसके बढ़ाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी निराशा ही मिली है। अधिकारियों का कहना है कि इसे केंद्र सरकार तय करती है। प्रदेश सरकार केंद्रीय निर्देशों के अनुसार ही अधिसूचना जारी करती है।