यात्रा। कोरोना महामारी के बाद से कई देशों के पर्यटन पर असर पड़ा। कोरोना वायरस फैलने के बाद देशों में विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा दी। हालांकि जब लॉकडाउन खुला तो कई देशों के पर्यटकों को भी विदेशियों से लिए खोल दिया गया। लेकिन कोविड काल के बाद आई मंदी और संक्रमण के डर से लोग दूसरे देशों में घूमने के लिए यात्रा पर नहीं जा रहे हैं। ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना निकाली है। इस योजना के तहत हांगकांग आने वाले यात्रियों को मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा। अगर आप हॉन्ग कॉन्ग की यात्रा मुफ्त में करना चाहते हैं तो यहां आपको ट्रिप के बारे में जानकारी दी जा रही है।
कोविड नियमों में ढील :-
कोविड दौर से पहले तक हॉन्ग कॉन्ग में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते थे। कोरोना के बाद यहां पर्यटकों की संख्या कम हुई। अब तक चीन की जीरो कोविड पॉलिसी हॉन्ग कॉन्ग में लागू थी। यह दुनिया के सबसे सख्त क्वारंटाइन नियम थे, लेकिन पिछले महीने हॉन्ग कॉन्ग ने क्वारंटाइन नियमों में ढील दी है।जिसके तहत अब विदेश से आने वाले यात्रियों को होटल में क्वारंटाइन करने या हॉन्ग कॉन्ग की फ्लाइट लेने से पहले कोविड टेस्ट कराकर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।
मुफ्त हवाई टिकट :-
हॉन्ग कॉन्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को मुफ्त हवाई टिकट देने की भी तैयारी में है। हवाई अड्डा प्राधिकरण हॉन्ग कॉन्ग 5 लाख मुफ्त हवाई टिकट बांटेगा। मुफ्त टिकट अगले साल से बांटे जाने हैं। इन टिकटों की कीमत करीब 21 अरब 10 करोड़ से ज्यादा है।
हॉन्ग कॉन्ग ने विमानन उद्योग की मदद के लिए राहत पैकेज के हिस्से के रूप में घरेलू एयरलाइनों से हवाई टिकट खरीदे थे। इसका उद्देश्य एयरलाइन्स के लिए नकदी का इंतजाम करना था। चूंकि हॉन्ग कॉन्ग ने कोरोना काल में लगे सख्त नियमों को वापस ले लिया है, ऐसे में दोबारा पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए मुफ्त हवाई टिकट देने की योजना बनाई जा रही है।
इन नियमों का करना होगा पालन :-
कई सारे कोविड नियमों को हटा दिया गया है लेकिन हांगकांग आने वाले यात्रियों को अभी भी कुछ नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए हांगकांग आने वाले विदेशी यात्रियों को प्रवेश से पहले टीकाकरण प्रमाणपत्र, निगेटिव पीसीआर रिपोर्ट जमा करनी होगी। यात्रियों को तीन दिवसीय सेल्फ क्वारंटीन अवधि से गुजरना होगा।
हॉन्ग कॉन्ग के पर्यटन स्थल :-
यहां के मशहूर पर्यटन स्थलों में हांगकांग डिज्नीलैंड,मैडम तुसाद म्यूजियम, टेंपल स्ट्रीट नाइट मार्केट, मॉंग-कॉक, स्टेनली मार्केट तथा स्टैनली बीच, ओशियन पार्क और पीक टावर है।