ग्रेटर कैलाश में बनेगी स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग
नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश-एक स्थित मार्केट में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने में अब दिक्कत नहीं होगी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने यहां पार्किंग बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। यहां सात मंजिली स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग डेढ़ साल में बनाई जाएगी और पार्किंग के निर्माण पर करीब 62 करोड़ रुपये व्यय होंगे। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने ग्रेटर कैलाश-एक स्थित मार्केट में वाहन खड़े करने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए करीब चार साल पहले दो सौ कार खड़ी करने के लिए स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग बनाने का निर्णय लिया था, मगर नगर निगम के सदन में पार्षदों ने इस पार्किंग को छोटी करार दे दिया और बड़ी पार्किंग बनाने का आदेश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने यहां 399 कार खड़ी करने के लिए पार्किंग बनाने की योजना तैयार की, लेकिन यह योजना करीब दो साल से स्वीकृति के लिए इधर से उधर घूमती रही। स्थायी समिति की बैठक में भी पार्किंग बनाने की योजना करीब दो माह से लटकी हुई थी, लेकिन समिति की बैठक में शुक्रवार को योजना को पास कर दिया। समिति के अध्यक्ष बीके ओबराय ने बताया कि पार्किंग का निर्माण करने का लक्ष्य डेढ साल तय किया है। यह पार्किंग बनने के बाद यहां आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने में दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा यहां जाम की भी समस्या नहीं रहेगी।