गुयाना के एक हजार छात्रों को शिक्षा देगा इग्नू
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) अब गुयाना गणराज्य के छात्रों को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई करवाने में मदद करेगा। इसके लिए इग्नू और गुयाना ऑनलाइन एकेडमी ऑफ लर्निंग के बीच समझौता हुआ है। इग्नू प्रशासन के मुताबिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव और गुयाना ऑनलाइन एकेडमी ऑफ लर्निंग के निदेशक प्रोफेसर जैकब ओपाडेय के बीच पिछले दिनों समझौता हुआ है। प्रो राव का मानना है कि इससे इग्नू को अंतर्राष्ट्रीय पदचिह्न का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इग्नू की अनूठी शिक्षा शास्त्र और मिश्रित दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ओडीएल के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षार्थियों की सहायता भी प्रदान कर सकता है जो सर्वोपरि है। इग्नू अपने भागीदारों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुयाना के संस्थान ने 25 सर्टिफिकेट कोर्स मांगे हैं। उम्मीद है कि इस समझौते के तहत बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।