जिम्नास्टिक हॉल में 56वीं आर्टिस्टिक और 25वीं रिदमिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का हुआ आगाज
जम्मू-कश्मीर। जम्मू में एमए स्टेडियम के जिम्नास्टिक हॉल में सोमवार को 56वीं आर्टिस्टिक और 25वीं रिदमिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आगाज हुआ। चैंपियनशिप 26 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। सलाहकार ने विभिन्न खिलाड़ियों का स्वागत करते उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रदेश प्रशासन खेलों के साथ-साथ खेल ढांचे को बढ़ावा देने पर काम कर रहा है। जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधीर मित्तल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप होने से यहां के खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिलेगा। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिम्नास्टिक एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया किरण वातल, सचिव जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल नुजहत गुल भी मौजूद रहे।