हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हरियाणा। हरियाणा में शुक्रवार की देर रात आठ बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में रहा। अच्छी बात यह है कि तीव्रता अधिक न होने से फिलहाल कोई नुकसान का समाचार नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जेएल गौतम ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर में रहा और पृथ्वी की सतह के पांच किलोमीटर अंदर हलचल महसूस की गई है। झज्जर से 11 किलोमीटर दूर उत्तर उत्तर-पूर्व व गुरुग्राम से 41 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा। यह क्षेत्र भूकंपीय जोनिंग मैप के अनुसार जोन चार में आता है, मतलब यहां पर भूकंप आने की अधिक आशंका रहती है। भूकंप केंद्र के पास से ही फॉल्ट लाइन गुजर रही है। फॉल्ट लाइन में हुई हलचल भी भूकंप का कारण हो सकती है। जिस समय भूकंप के झटके आए उस समय लोग अचानक घर से बाहर निकल आए थे। भूकंप के झटके के बाद लोग काफी देर तक घरों से बाहर खड़े रहे। जिला राजस्व अधिकारी बस्ती राम का कहना है कि फिलहाल भूकंप से कहीं भी नुकसान का समाचार नहीं है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है। झज्जर बाहदुरगढ़ व रोहतक में कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया व सोशल मीडिया पर भूकंप आने का अपडेट डालना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *