हाई फ्रीक्वेंसी फ्लाइट रूट पर 45 फीसदी तक बढ़ा किराया
नई दिल्ली। दिवाली से पहले हाई फ्रीक्वेंसी फ्लाइट रूट पर हवाई किराए में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हाई डिमांड की वजह से सालाना आधार पर यह बढ़ोतरी 30-45 फीसदी की है। ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के आंकड़ों के अनुसार मुंबई-दिल्ली और मुंबई-कोलकाता सहित बुक किए गए टॉप 10 रूट पर एवरेज वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया सालाना आधार पर 30 फीसदी अधिक है। बंगलूरू-कोलकाता रूट पर यह 40 फीसदी और दिल्ली-कोलकाता रूट पर यह बढ़ोतरी 45 फीसदी से ज्यादा है। हालांकि दिल्ली-पटना और बंगलूरू-पटना रूट पर किराया सालाना आधार पर 25 फीसदी कम है। पिछले साल की तुलना में ट्रेनों की उपलब्धता पटना के लिए किराए में गिरावट की एक वजह हो सकती है। तुलना के लिए उपयोग किया गया किराया दिवाली से 20-25 दिन पहले का है।