Hindon Air Force Station: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एयरफोर्स की चार यूनिटों को सैन्य सम्मान से सम्मानित किया है. हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जब हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंची तो एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें परेड कर सलामी दी.
Hindon Air Force Station: किसे मिलता है ये सम्मान
एयरफोर्स के इन चारों यूनिटों को राष्ट्रपति मानक और रंग से सम्मानित किया गया. बता दें कि यह सम्मान 25 वर्षों में सराहनीय सेवाओं के लिए दिया जाता है. इन युनिटों में 45 स्क्वार्डन, 221 स्क्वार्डन, 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट शामिल हैं. चारों यूनिट की ओर से ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन, ग्रुप कैप्टन शुभांकन, एयर आफिसर कमांडिंग आशुतोष वैद्य और कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा उपस्थित रहे.
Hindon Air Force Station: पहली बार आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहली बार गाजियाबाद आईं हैं. ऐसे में शहर के लोगों में उनके आने का खासा उत्साह देखने को मिला. खासकर बच्चे उनके आने को लेकर उत्साहित हैं. इस दौरान कार्यक्रम में एयरचीफ मार्शल बीआर चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और जतिन प्रसाद मौजूद रहें.
इसे भी पढ़े:-Shri Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के तिथि का हुआ ऐलान, इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन